‘श्रमिक सुविधा केंद्र’ – औद्योगिक श्रमिकों की सुविधा हेतु एक अनूठा और अभिनव प्रयास है। श्रमिकों एंव उद्मियों को पहचान दिलाने हेतु एक नवाचार प्रदेश की औद्योगिक पहचान और प्रगति‘श्रमिक सुविधा केंद्र’ – औद्योगिक श्रमिकों की सुविधा हेतु एक अनूठा और अभिनव प्रयास है। श्रमिकों एंव उद्मियों को पहचान दिलाने हेतु एक नवाचार प्रदेश की औद्योगिक पहचान और प्रगति का प्रतीक है। ये पहल यूपीसीडा की समग्र दृष्टिकोण को दर्शाती हैं, जिसमें ‘लोग, स्थान और प्रगति’ को विकास के केंद्र में रखा गया है। श्रमिक सुविधा केंद्र: श्रमिक-केन्द्रित अधोसंरचना की नई मिसाल यूपीसीडा द्वारा साहिबाबाद में एक वर्कर कम्फर्ट सेंटर की स्थापना की गई है। मुख्य विशेषताएं: • एयर कूलिंग सिस्टम: अत्यधिक गर्मी में राहत देने वाली व्यवस्था, विशेष रूप से निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों के लिए उपयोगी। • स्वच्छ पेयजल और शौचालय: स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप स्वच्छता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं। • प्राथमिक उपचार और अग्नि सुरक्षा: आपातकालीन स्थितियों में त्वरित राहत हेतु। • मोबाइल चार्जिंग सुविधा: श्रमिकों की कनेक्टिविटी बनाए रखने में सहायक। • 24x7 सीसीटीवी निगरानी: सुरक्षा, अनुशासन और विशेष रूप से महिला सुरक्षा के लिए। • श्रमिक सुविधा केंद्र में श्रमिक औद्योगिक एवं लेबर विश्राम से जुड़ी परियोजनाओं एवं उनसे संबंधित फार्म इत्यादि को प्राप्त कर सकते हैं।View More
इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए यूपीसीडा द्वारा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित 6 किलोमीटर लंबे ‘सौर्य ऊर्जा मार्ग’ के सुंदरीकरण और आधुनिकीकरण हेतु एक महत्त्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है।इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए यूपीसीडा द्वारा साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित 6 किलोमीटर लंबे ‘सौर्य ऊर्जा मार्ग’ के सुंदरीकरण और आधुनिकीकरण हेतु एक महत्त्वाकांक्षी योजना तैयार की गई है। इस परियोजना के माध्यम से औद्योगिक मार्ग को हरित, सुरक्षित और स्मार्ट शहरी कॉरिडोर के रूप में विकसित किया जाएगा, जो न केवल क्षेत्र की औद्योगिक छवि को निखारेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों, उद्यमियों व श्रमिकों को एक अत्याधुनिक और बेहतर शहरी अनुभव भी प्रदान करेगा।View More
साहिबाबाद यूपी का एक अहम औद्योगिक केंद्र है। यह 1679 एकड़ में बना हुआ है। 80 के दशक से 2025 तक इसका रखरखाव एवं का कार्य नगर निगम के द्वारासाहिबाबाद यूपी का एक अहम औद्योगिक केंद्र है। यह 1679 एकड़ में बना हुआ है। 80 के दशक से 2025 तक इसका रखरखाव एवं का कार्य नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा था। पर अब इसका 1 अप्रैल 2025 से यूपीसीडा को इसका दायित्व सौंपा गया है। इसी क्रम में यूपीसीडा द्वारा ड्रेनेज /संडको आदि के लिए IIT की मदद से एक कार्य योजना बनाते हुए प्लांनिग की गई है। यूपीसीडा ने डिजाइन एवं लैंडस्केप के विषेशजों की मदद से इस क्षेत्र के पुनः विश्वस्तरीय बनाने हेतु व्यापक स्तर से अप्रैल 2025 के बाद कार्य आगे बढ़ाया है। इसी क्रम में अब तक 51.28 करोड का कार्य पूर्ण/प्रगतिरत है और 94.86 करोड़ का कार्य प्रस्तावित है। प्राथमिकता पर दिल्ली को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले महत्तपूर्ण सौर उर्जा मार्ग को एक नई पहचान देने का प्रयास किया गया है। View More
उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन समिट 2025 का आयोजन नोएडा के होटल हॉलिडे इन उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन क्षेत्र को मजबूती देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश लॉजिस्टिक्स एवं सप्लाई चेन समिट 2025 का आयोजन नोएडा के होटल हॉलिडे इन में किया गया। इस समिट का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) उत्तर प्रदेश द्वारा, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) के सहयोग से किया गया। यह समिट अपने तीसरे संस्करण में लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन क्षेत्र की भावी रणनीतियों, निवेश अवसरों और डिजिटल बदलावों पर केंद्रित रही।View More
n line with this vision, the Uttar Pradesh Logistics and Supply Chain Summit 2025 was organized at Hotel Holiday Inn, Noida, with the aim of boosting the logistics and supplyn line with this vision, the Uttar Pradesh Logistics and Supply Chain Summit 2025 was organized at Hotel Holiday Inn, Noida, with the aim of boosting the logistics and supply chain sector in the state. The summit was jointly organized by the Confederation of Indian Industry (CII) Uttar Pradesh and UPSIDA. Now in its third edition, the summit focused on future strategies, investment opportunities, and digital transformation in the logistics and supply chain sector.View More
Aligned with this vision, UPSIDA is taking a major step to promote environmental sustainability and renewable energy. The Authority has initiated a plan to install solar power plants across allAligned with this vision, UPSIDA is taking a major step to promote environmental sustainability and renewable energy. The Authority has initiated a plan to install solar power plants across all its administrative buildings, Common Facility Centers (CFCs), field hostels, and regional offices. This initiative is in line with the Uttar Pradesh Solar Energy Policy 2022, which focuses on reducing carbon emissions and promoting clean energy.View More
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यूपीसीडा ने अपने सभी प्रशासनिक भवनों,उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) पर्यावरण संरक्षण और नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। यूपीसीडा ने अपने सभी प्रशासनिक भवनों, कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) भवनों, फील्ड हॉस्टलों और क्षेत्रीय कार्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना शुरू की है। यह पहल उत्तर प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति 2022 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना है।View More
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा शुक्रवार को अहमदाबाद में "उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल सेक्टर में निवेश की संभावनाएं" विषय पर एक विशेष रोड शो का आयोजन कियाउत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा शुक्रवार को अहमदाबाद में "उत्तर प्रदेश में फार्मास्यूटिकल सेक्टर में निवेश की संभावनाएं" विषय पर एक विशेष रोड शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निवेशकों को उत्तर प्रदेश के फार्मा सेक्टर में उपलब्ध अपार संभावनाओं से अवगत कराना और उन्हें राज्य में व्यापार अवसरों को तलाशने के लिए आमंत्रित करना था। इस आयोजन में फार्मा उद्योग से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों, निवेशकों एवं नीतिनिर्माताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।View More
The Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) organized a special roadshow on Friday in Ahmedabad on the theme "Investment Opportunities in Uttar Pradesh’s Pharmaceutical Sector." The primary objective ofThe Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) organized a special roadshow on Friday in Ahmedabad on the theme "Investment Opportunities in Uttar Pradesh’s Pharmaceutical Sector." The primary objective of this event was to apprise investors of the vast opportunities available in Uttar Pradesh’s growing pharmaceutical industry and to invite them to explore business prospects within the state. The event saw active participation from key stakeholders in the pharma sector, including industry leaders, investors, and policymakers.View More
यूपीसीडा द्वारा कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क विकसित किया जा रहा है, जो लगभग 131.69 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। इस पार्क का उद्देश्य सूक्ष्म,यूपीसीडा द्वारा कानपुर के रमईपुर क्षेत्र में प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क विकसित किया जा रहा है, जो लगभग 131.69 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। इस पार्क का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) को एकीकृत एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान करना है। प्रथम चरण में प्रस्तावित 75 औद्योगिक भूखंडों में से 26 भूखंड अब ₹4600 प्रति वर्ग मीटर की दर से निवेश मित्र पोर्टल पर आवंटन हेतु उपलब्ध कराए गए हैं।View More
उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अन्तर्गत प्रदेश में निजी क्षेत्र की भागीदारी से आधुनिक औद्योगिक पार्कों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के अन्तर्गत प्रदेश में निजी क्षेत्र की भागीदारी से आधुनिक औद्योगिक पार्कों की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 02 जून, 2025 को सीईओ की अध्यक्षता में स्क्रूटिनी सीमित की बैठक सम्पन्न हुई। विकासकर्ता मैसर्स पुलस्त्य इंडस्ट्रियल पार्क लिमिटेड द्वारा जनपद-सहारनपुर में स्थापित किए जाने वाले निजी औद्योगिक पार्क के प्रस्ताव पर विचार किया गया। समिति द्वारा परियोजना को आवश्यक औपचारिक स्वीकृति प्रदान करते हुए यूनीक आई.डी. निर्गत करने का निर्णय लिया गया। यह यूनीक आई.डी. विकासकर्ता को औद्योगिक पार्क के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने हेतु अधिकृत करता है।View More
यूपीसीडा द्वारा मई माह में मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 113 भूखंडों का आवंटन किया गया, जिसके तहत 700 करोड़ का निवेश 4800 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होगा। मेगायूपीसीडा द्वारा मई माह में मेगा आवंटन योजना के माध्यम से 113 भूखंडों का आवंटन किया गया, जिसके तहत 700 करोड़ का निवेश 4800 व्यक्तियों का रोजगार सृजन होगा। मेगा आवंटन योजना के माध्यम से यूपीसीडा ने प्रदेश के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कुल 88 औद्योगिक भूखंड एवं 2 वाणिज्यिक भूखंडों का आवंटन किया। इसके साथ ही निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से मई माह में विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 23 औद्योगिक भूखंडो का आवंटन किया गया|View More
UPSIDA executed a Mega Allotment Scheme in May, successfully allotting 113 plots that are expected to attract investments worth ₹700 crore and generate employment opportunities for approximately 4,800 individuals. AsUPSIDA executed a Mega Allotment Scheme in May, successfully allotting 113 plots that are expected to attract investments worth ₹700 crore and generate employment opportunities for approximately 4,800 individuals. As part of this scheme, UPSIDA allotted a total of 88 industrial plots and 2 commercial properties across various industrial areas in the state. Additionally, 23 industrial plots were allotted through the Nivesh Mitra portal during the month of May.View More
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा "उद्यमी समाधान दिवस 2025" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) द्वारा "उद्यमी समाधान दिवस 2025" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री नंद गोपाल ‘नंदी’ जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों तथा उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे पंजीकरण के साथ हुआ, जिसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। View More
The Footwear Park will offer vast potential for manufacturing uniform shoes, casual shoes, sports shoes, textile and athletic footwear, moccasins, sandals, ballerinas, rubber and plastic/PVC shoes, and finished leather products.The Footwear Park will offer vast potential for manufacturing uniform shoes, casual shoes, sports shoes, textile and athletic footwear, moccasins, sandals, ballerinas, rubber and plastic/PVC shoes, and finished leather products. Project Details: The project is being developed over a total area of 131.69 acres, with an estimated cost of approximately ₹80 crore. Out of this, 83 acres are allocated for 75 industrial plots, and an additional 5.46 acres for 2 warehouse plots. The park will include a 5 km long road network, featuring both rigid and flexible pavements.View More
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कानपुर में 131.69 एकड़ में उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क स्थापित कर रहा है। यह परियोजनाउत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कानपुर में 131.69 एकड़ में उत्तर प्रदेश का पहला फुटवियर पार्क स्थापित कर रहा है। यह परियोजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (MSMEs) के लिए आकर्षक अवसर प्रदान करेगी। फुटवियर पार्क में यूनिफॉर्म शूज़, कैजुअल शूज़, स्पोर्ट्स शूज़, टेक्सटाइल व एथलेटिक फुटवियर के साथ-साथ मोकासिन्स, सैंडल्स, बैलेरिनास, रबर तथा प्लास्टिक/PVC शूज़ और फिनिश्ड लेदर उत्पादों के निर्माण की व्यापक संभावनाएं हैं। यह परियोजना कुल 131.69 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही है, जिसकी परियोजना लागत लगभग 80 करोड़ है। जिसमें 83 एकड़ क्षेत्र में 75 औद्योगिक भूखंड शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 5.46 एकड़ क्षेत्र में 2 वेयरहाउस भूखंड भी प्रस्तावित हैं। View More
उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत 6 मई 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ स्थित प्लूटो ऑडिटोरियम (द्वितीय तल, अर्थ उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत 6 मई 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ स्थित प्लूटो ऑडिटोरियम (द्वितीय तल, अर्थ हॉल) में उद्यमी समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा। इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मा० औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी जी करेंगे, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारीगण भी भाग लेंगे।View More
In this direction, UPSIDA has launched an ambitious project for the allocation of industrial plots under the "Bulk Drug and Formulation Pharma Park" in the district of Lalitpur. This initiativeIn this direction, UPSIDA has launched an ambitious project for the allocation of industrial plots under the "Bulk Drug and Formulation Pharma Park" in the district of Lalitpur. This initiative will not only boost industrial growth but also open new horizons for the pharmaceutical industry and encourage investment. *Key Features of the Scheme:* - The scheme will commence on *April 21, 2025*. - The *allocation rate for industrial plots* will be *INR 1,914 per square meter*. - Any unit that makes a *one-time payment* after allotment will receive an *additional 2% rebate*.View More
इसी क्रम में यूपीसीडा द्वारा जनपद ललितपुर में एक महत्वाकांक्षी योजना "बल्क ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल फार्मा" के आवंटन हेतु औद्योगिक भूखंड योजना का प्रारंभ किया गया है, इस योजनाइसी क्रम में यूपीसीडा द्वारा जनपद ललितपुर में एक महत्वाकांक्षी योजना "बल्क ड्रग एंड फार्मास्यूटिकल फार्मा" के आवंटन हेतु औद्योगिक भूखंड योजना का प्रारंभ किया गया है, इस योजना से एक तरफ औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा तथा दूसरी ओर फार्मास्यूटिकल उद्योग इंडस्ट्री को नए आयाम मिलेंगे तथा निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा l योजना की विशेषताओं का विस्तृत विवरण: योजना का प्रारंभ दिनांक 21 अप्रैल 2025 से होगा। औद्योगिक भूखंडों की आवंटन दर रु 1914 प्रति वर्ग मीटर होगी l कोई भी इकाई आवंटन के उपरांत यदि एक मुफ्त भुगतान ( One Time Payment ) करती है तो उसे 02 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी IView More
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की 48वीं बोर्ड बैठक आज लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की 48वीं बोर्ड बैठक आज लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं यूपीसीडा के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ने की । बैठक में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।View More
In alignment with the government’s commitment to promote industrial development, Entrepreneurs' Resolution Day is scheduled to be held on May 6, 2025, at Pluto Auditorium (Second Floor, Earth Hall), IndiraIn alignment with the government’s commitment to promote industrial development, Entrepreneurs' Resolution Day is scheduled to be held on May 6, 2025, at Pluto Auditorium (Second Floor, Earth Hall), Indira Gandhi Pratishthan, Gomti Nagar, Lucknow, commencing at 11:00 AM. This high-level meeting will be chaired by Hon’ble Minister for Industrial Development, Shri Nand Gopal Nandi, and will include participation from senior officials of the state.View More
उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत 6 मई 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ स्थित प्लूटो ऑडिटोरियम (द्वितीय तल, अर्थ हॉल)उत्तर प्रदेश सरकार की औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के अंतर्गत 6 मई 2025 को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ स्थित प्लूटो ऑडिटोरियम (द्वितीय तल, अर्थ हॉल) में उद्यमी समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा। इस उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के मा० औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी जी करेंगे, जिसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारीगण भी भाग लेंगे।View More
यूपीसीडा की परियोजनाओं से बदल रहा है प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य! इस साल एबी मौरी (पीलीभीत), सोम डिस्टलरी (फर्रुखाबाद), और लाजिस्टिक पार्क (वाराणसी) जैसी प्रमुख परियोजनाओं के साथ 2500यूपीसीडा की परियोजनाओं से बदल रहा है प्रदेश का आर्थिक परिदृश्य! इस साल एबी मौरी (पीलीभीत), सोम डिस्टलरी (फर्रुखाबाद), और लाजिस्टिक पार्क (वाराणसी) जैसी प्रमुख परियोजनाओं के साथ 2500 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन की शुरुआत होगी। इन परियोजनाओं से 6 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ये परियोजनाएं प्रदेश में विकास और रोजगार के नए द्वार खोलेंगी, जिससे यूपी की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।View More
यूपीसीडा की प्रभावशाली कार्यशैली और निवेशकों के बढ़ते भरोसे ने प्रदेश में औद्योगिक विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है। बीते 8 वर्षों में भूखंड आवंटन में 320% औरयूपीसीडा की प्रभावशाली कार्यशैली और निवेशकों के बढ़ते भरोसे ने प्रदेश में औद्योगिक विकास की रफ्तार को नई दिशा दी है। बीते 8 वर्षों में भूखंड आवंटन में 320% और भूमि आवंटन में 360% की वृद्धि हुई है, जिससे रोजगार सृजन में 350% का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। 2017-18 में जहां 191 भूखंड आवंटित किए गए थे, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 798 हो गई है। इसी अवधि में परिचालन राजस्व भी तीन गुना बढ़कर 1,900 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो यूपीसीडा की कार्यक्षमता और निवेशकों के बढ़ते विश्वास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।View More
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के विज़न को साकार करने की दिशा में यूपीसीडा निरंतर अग्रसर है। एक वर्ष में 798 औद्योगिकमाननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के विज़न को साकार करने की दिशा में यूपीसीडा निरंतर अग्रसर है। एक वर्ष में 798 औद्योगिक भूखंडों का ऐतिहासिक आवंटन ₹60,000 करोड़ के निवेश के लिए आधार सशक्त हुआ 🔹 52,000 से अधिक युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर ₹1900 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जितView More
18अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की 48वीं बोर्ड बैठक आज लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के 18अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की 48वीं बोर्ड बैठक आज लखनऊ स्थित लोक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव एवं यूपीसीडा के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ने की । बैठक में यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मयूर माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। सबसे प्रमुख निर्णय 2025-26 के बजट को लेकर लिया गया, जिसमें ₹6190.00 करोड़ स्वीकृत किया गया , यह बजट राज्य के औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ करने और नई परियोजनाओं को शुरू करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।View More
Under the visionary leadership of the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the state is steadily advancing towards industrial progress. In alignment with the vision of building aUnder the visionary leadership of the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the state is steadily advancing towards industrial progress. In alignment with the vision of building a one-trillion-dollar economy, the Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) is actively working towards the sustainable development of the state's industrial infrastructure. In this direction, UPSIDA has launched an ambitious project for the allocation of industrial plots under the "Bulk Drug and Formulation Pharma Park" in the district of Lalitpur. This initiative will not only boost industrial growth but also open new horizons for the pharmaceutical industry and encourage investment.View More
Under the visionary leadership of the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the state is steadily advancing towards industrial progress. In alignment with the vision of building aUnder the visionary leadership of the Hon’ble Chief Minister of Uttar Pradesh, Yogi Adityanath, the state is steadily advancing towards industrial progress. In alignment with the vision of building a one-trillion-dollar economy, the Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) is actively working towards the sustainable development of the state's industrial infrastructure. In this direction, UPSIDA has launched an ambitious project for the allocation of industrial plots under the "Bulk Drug and Formulation Pharma Park" in the district of Lalitpur. This initiative will not only boost industrial growth but also open new horizons for the pharmaceutical industry and encourage investment.View More
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) प्रदेश में औद्योगिक बुनियादी ढांचे के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल राज्यमा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) प्रदेश में औद्योगिक बुनियादी ढांचे के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल राज्य को $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर कर रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को फार्मास्यूटिकल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), वाराणसी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।View More
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रदेश के औद्योगिक बुनियादी ढांचे के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य के 1मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व में, उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्रदेश के औद्योगिक बुनियादी ढांचे के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे राज्य के 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। इसी दिशा में यूपीसीडा द्वारा भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सरस्वती हाई-टेक सिटी, प्रयागराज में रेल नीर (Rail Neer) संयंत्र स्थापित करने हेतु 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इस परियोजना में 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है, जो रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।View More
The Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) organized a special roadshow on Tuesday in Chandigarh on the theme "Investment Opportunities in Uttar Pradesh’s Pharmaceutical Landscape." The event aimed toThe Uttar Pradesh State Industrial Development Authority (UPSIDA) organized a special roadshow on Tuesday in Chandigarh on the theme "Investment Opportunities in Uttar Pradesh’s Pharmaceutical Landscape." The event aimed to inform investors about the immense potential of the pharmaceutical industry in Uttar Pradesh and invite them to explore business opportunities in the state. The event witnessed participation from key representatives of the pharmaceutical industry, investors, and policymakers.View More
यूपीसीडा और IIT कानपुर के AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, जिससे औद्योगिक संचालन में सुरक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, पूर्वानुमानित रखरखाव सुनिश्चित करने, डेटा-आधारित निर्णय लेने,यूपीसीडा और IIT कानपुर के AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर, जिससे औद्योगिक संचालन में सुरक्षा प्रणाली को सशक्त बनाने, पूर्वानुमानित रखरखाव सुनिश्चित करने, डेटा-आधारित निर्णय लेने, परिचालन दक्षता बढ़ाने, औद्योगिक विकास और नवाचार को प्रोत्साहित करने, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने तथा संयुक्त R&D पहल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।View More
फर्रुखाबाद जिले के खेमेंसपुर औद्योगिक क्षेत्र में वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड को एक सुपर मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की गई है। इसफर्रुखाबाद जिले के खेमेंसपुर औद्योगिक क्षेत्र में वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड को एक सुपर मेगा फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की गई है। इस इकाई में मक्का और आलू से विभिन्न उत्पादों का निर्माण होगा, जिससे स्थानीय किसानों को बड़ा लाभ मिलेगा। रिकॉर्ड 10 दिन में भूमि का आवंटन कंपनी ने उद्योग स्थापना के लिए आवेदन किया था, जिसे सिर्फ 10 दिनों में मंजूरी दी गई। यह इकाई 2026 तक पूरी तरह कार्यरत हो जाएगी और इसमें करीब 570 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। फास्ट ट्रैक फैसले की नीति हुई कारगर औद्योगिक विकास विभाग की फास्ट-ट्रैक नीति के तहत यूपीएसआईडीए (UPSIDA) ने तेजी से कार्रवाई करते हुए भूमि आवंटन प्रक्रिया को पूरा किया। इससे प्रदेश में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है और औद्योगीकरण को गति मिल रही है। उद्योग से होने वाले लाभ • इस परियोजना से 1,350 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। • आधुनिक तकनीक से लैस यह इकाई स्थानीय किसानों की आय में वृद्धि करेगी। • यह सुपर मेगा यूनिट फूड प्रोसेसिंग सेक्टर को मजबूती प्रदान करेगी।View More
उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए एक प्रमुख हब के रूप में उभर रहा है। सरकार की औद्योगिक नीतियों और तेज़ प्रक्रियाओं के चलते देश-विदेश के निवेशक राज्य में निवेश करउत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए एक प्रमुख हब के रूप में उभर रहा है। सरकार की औद्योगिक नीतियों और तेज़ प्रक्रियाओं के चलते देश-विदेश के निवेशक राज्य में निवेश कर रहे हैं। हाल ही में यूपीएसआईडीए (UPSIDA) ने वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड को फर्रुखाबाद जिले में 40 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस परियोजना में 700 टन अनाज (मक्का, आलू, एवं अन्य फसलें) प्रतिदिन प्रोसेस करने की क्षमता होगी और 100 किलोलीटर प्रति दिन एथेनॉल उत्पादन होगा। इस औद्योगिक इकाई से 1,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगाView More
सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज की सहायक कंपनी वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड फर्रुखाबाद के खेमेंसपुर औद्योगिक क्षेत्र में अत्याधुनिक कृषि-प्रसंस्करण परियोजना स्थापित करेगी। इस परियोजना में लगभग 570 करोड़सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज की सहायक कंपनी वुडपेकर ग्रीन एग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड फर्रुखाबाद के खेमेंसपुर औद्योगिक क्षेत्र में अत्याधुनिक कृषि-प्रसंस्करण परियोजना स्थापित करेगी। इस परियोजना में लगभग 570 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। यह प्रसंस्करण इकाई 40 एकड़ भूमि पर लगेगी और एथेनॉल, स्टार्च, न्यूट्रिन और डिस्टिलरी उत्पादों का उत्पादन करेगी। शुक्रवार को यूपीसीडा (UPSIDA) द्वारा 40 एकड़ भूमि हेतु आवंटन पत्र सौंपा गया। यूपीसीडा के सीईओ मयूर महेश्वरी ने बताया कि यह परियोजना सरकार की औद्योगिकView More
The state’s Farrukhabad district has emerged as a prime destination for investors, with the latest milestone being the allotment of 40 acres to Woodpecker Green Agri Nutrients Private Limited, The state’s Farrukhabad district has emerged as a prime destination for investors, with the latest milestone being the allotment of 40 acres to Woodpecker Green Agri Nutrients Private Limited, an official spokesperson said on Friday. UPSIDA (Uttar Pradesh State Industrial Development Authority) CEO Mayur Maheshwari handed over the allotment letter to the company, which is a subsidiary of Som Distilleries and Breweries, a well-known firm producing popular alcoholic beverage brands. Investment anView More
Popular
NEWS
UPSIDA का बड़ा कदम: प्रयागराज में रेल नीर संयंत्र के लिए IRCTC को भूमि आवंटित
उद्यमी समाधान दिवस' का आयोजन: उत्तर प्रदेश में औद्योगिक प्रगति को मिलेगी नई रफ्तार
फर्रुखाबाद में लगेगी मक्का और आलू आधारित सुपर मेगा इकाई खेमेंसपुर औद्योगिक क्षेत